शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

एटीएम कार्ड से क्लोनिंग करने वाले दो शातिर ठगों को दबोचा, दो  भागे

ग्वालियर l जिले में लम्बे समय से लोगों की मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर उससे रकम निकालकर चपत लगाने वाले दो शातिर ठगों को पुलिस ने उस समय दबोच लिया जब ग्राहक की तलाश में एटीएम के बाहर खड़े थे। पुलिस पकड़े गए ठगों से क्लोनिंग की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित आईएचएम महाविद्यालय के पास स्थित एटीएम के पास तीन चार युवक कार क्रमांक डीएल 1जेड 7903 लेकर खड़े थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर संदेही भागने लगे। पुलिस ने दबिश देकर मूलू उर्फ भूपसिंह पुत्र स्व. किशोरीलाल धानुक 35 वर्ष निवासी ग्राम चंदहरा थाना गोहद भिंड और मनोज पुत्र रामप्रकाश धानुक 30 वर्ष निवासी रानीपुरा फूफ भिंड को पकड़ लिया। जबकि उनके दो साथी संदीप सासी निवासी लोहारी हांसी हरियाणा और नवीन खटीक निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली पुलिस को चमका देकर भागने में सफल हो गए।


ठगों ने बताया कि वह एटीएम बाहर खड़े होकर लोगों को एटीएम कार्ड से पैसे निकालने में मदद करने के बहाने मशीनों से एटीएम कार्ड को स्वैप कर सारा डेटा एटीएम कार्ड का क्लोन बनाने के लिए कॉपी कर लेते थे। साथ ही रकम निकालने के दौरान व्यक्ति के पिनकोड पर भी नजर रहती थी। जब एटीएम कार्ड की पूरी डिटेल आ जाती थी उसके बाद क्लोन बनाने वाले एटीएम कार्ड से रकम निकालकर लोगों को चपत लगा देते थे। पुलिस ने दोनों ठगों के पास से तीन क्लोनिंग मशीन, ग्यारह एटीएम कार्ड सहित अन्य माल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 66, 66सी, 66डी, आईटी एक्ट व 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।


शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

17 अक्टूबर 2020 का राशिफल

मेष राशि –
अत्यधिक व्यस्तता के बावजूद आप घर परिवार और व्यवसाय में उचित सामंजस्य बनाकर रखेंगे जिससे पारिवारिक सदस्य अपने आपको बहुत अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे आप स्वयं भी भावनात्मक रूप से काफी मजबूत रहेंगे l


वृष राशि –


 बच्चों से संबंधित कोई चल रही दिक्कत का समाधान मिलने से राहत महसूस होगी आज अधिकतर समय घर की व्यवस्था को उचित बनाने मे व्यतीत होगा विद्यार्थियों को भी प्रतिस्पर्धा संबंधी कार्य में सफलता प्राप्त होगी l


 मिथुन राशि –


 आप अपनी बौद्धिक क्षमता व व्यवहार कुशलता द्वारा कुछ ऐसे सकारात्मक परिणाम हासिल करेंगे जिनकी वजह से समाज व निकट संबंधियों के बीच मान सम्मान बढ़ेगा और आपमें और अधिक आत्मविश्वास जागृत होगा l


कर्क राशि –
 पारिवारिक तथा व्यक्तिगत गतिविधियों को सुचारू रूप से रखने के लिए कुछ योजनाएं बनाएंगे और इसमें कामयाब भी रहेंगे संतान के कैरियर संबंधी कोई शुभ सूचना मिलने से घर में प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा l


सिंह राशि –


 आपका प्रभावशाली व शांति प्रिय व्यक्तित्व जैसा गुण कई मामलों में एक अस्त्र का काम करेगा आर्थिक समस्याओं से राहत मिलेगी साथ ही कोई रुका हुआ पैसा भी मिल जाएगा नजदीकी व्यक्तियों के साथ संबंध मधुर होंगे l


कन्या राशि –


 आपका योजनाबद्ध तरीके से अपनी दिनचर्या व कार्यों को करना आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता करेगा बच्चों की भावनाओं को समझते हुए उनकी गतिविधियों में सहयोग करना उन्हें भावनात्मक संबल प्रदान करेगा l


तुला राशि –


 कुछ विपरीत परिस्थितियां सामने आएंगी पर आप उनका सामना करने में भी सक्षम रहेंगे आज आप अपने अंदर गजब का आत्मविश्वास व ऊर्जा महसूस करेंगे निजी संपर्कों के माध्यम से कई पर्सनल काम सुचारू रूप से संपन्न हो जाएंगे l


वृश्चिक राशि –


 किसी भी काम को करने से पहले उसकी रूपरेखा बनाना आपका विशेष गुण है आप अपने प्रत्येक कार्य को अनुशासन प्रियता व सुचारु रुप से करने में विश्वास करते हैं आपके इन्हीं गुणों की वजह से आज आपको विशेष उपलब्धि हासिल होगी l


धनु राशि-


 प्रॉपर्टी से संबंधित कार्यों को करने के लिए आज का दिन बेहतर है अगर स्थान परिवर्तन की योजना बना रहे हैं तो उस पर गंभीरता से कार्य करें अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी संतान की तरफ से भी कोई शुभ समाचार मिलने से राहत रहेगी l


मकर राशि –


 अध्यात्म और धार्मिक कृत्यों के प्रति आस्था रहेगी घर में नजदीकी लोगों के आगमन से मनोरंजन में खुशनुमा वातावरण व्याप्त रहेगा तथा चल रहे आपसी गिले शिकवे दूर होने से संबंधों में और अधिक नजदीकियां आएंगी l


कुम्भ राशि –


 अपने किसी महत्वपूर्ण मुद्दे में असमंजस की स्थिति में प्रिय मित्र के साथ सलाह मशविरा अवश्य करें आपको उचित सलाह मिलेगी कोई राजनीतिक पावर भी आपके लिए महत्वपूर्ण रास्ता खोल सकती है l


मीन राशि –
ग्रह गति चाल आपके जीवन में कुछ विशेष परिवर्तन ला रही हैं यह परिवर्तन आपके लिए बेहतरीन उपलब्धियां भी बनाएगा परंतु समय का सदुपयोग करना आपकी कार्य क्षमता पर भी निर्भर करता है किसी भी काम को बेहतर तरीके से करने से परिणाम भी बेहतरीन हासिल होंगे l


 


कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय हेतु बैठक आयोजित 

प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड



निवाड़ी l कलेक्टर आशीष भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक निवाड़ी श्रीमती वाहिनी सिंह वीडियो कांन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ी। इस अवसर पर डीएफओ एपीएस सेंगर, अपर कलेक्टर एसके अहिरवार, एएसपी श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी, एसडीएम सुश्री वंदना राजपूत, डिप्टी कलेक्टर केएस गौतम, जिला आबकारी अधिकारी एके सिन्हा, आटीओ निर्मल कुमरावत सहित संबधित अधिकारी उपस्थित रहे। 
बैठक में भूमि अतिक्रमण, झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे, आबकारी विभाग, खनिज विभाग, परिवहन विभाग, आपदा प्रबंधन, कोविड-19 प्रबंधन के संबंध में चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। इस दौरान सीआरपीसी 107, 116, सीआरपीसी 144, सीआरपीसी 133, 145, खाद्य राशन एवं मिलावट, खाद/यूरिया की उपलब्धता, वन विभाग से संबंधित मुद्दों, फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण/भूमि विक्रय के प्रकरण (अटैच) की अवैध शिकायतें/प्रकरणों, आगामी त्यौहारों हेतु व्यवस्था/सुरक्षा व्यवस्था, स्थानीय निर्वाचन की तैयारियों, जिला बदर के प्रकरण की जानकारी एवं समीक्षा, पटाखों की दुकानों की अनुमति, विक्रय आदि की तैयारी/पटाखे निर्माण फैक्टरियों की निगरानी सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही बॉर्डर के मुद्दों की समीक्षा की गई तथा एमएचएआई के मुद्दों एवं प्रकरणों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। नगर में गुमटियों के विषय में समीक्षा एवं दल गठित करवाने तथा प्राइवेट होटलों एवं प्रोइवेट कोचिंग सेंटर के संचालन के संबंध में निर्देशित किया गया कि अधिकारी प्राईवेट होटल एवं प्राईवेट कोचिंग सेंटरों में सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाईजर, एवं मास्क लगवाना सुनिश्चत करायें। साथ ही शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करायें। इसके साथ ही जघन्य अपराध/सनसनी खेज अपराध, पोस्ट मार्टम के मुद्दे, प्रदूषण, यूरिया एवं उर्वरक की उपलब्धा सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिये गये।


 


17 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

नवरात्र का पर्व 17 अक्टूबर से शुरू होगा, जो कि 25 अक्टूबर तक चलेगा। हिंदू पंचांग के अनुसार ऐसा संयोग 19 साल बाद बन रहा है। इससे पहले वर्ष 2001 में भी हुआ था। पंचांग के अनुसार अश्विन मास की अमावस्या तिथि यानी सर्व पितृ अमावस्या के दिन महालया मनाई जाती है। महालया अमावस्या की खत्म होने के बाद शारदीय नवरात्र शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।
पंचांग के अनुसार नवरात्र का पर्व आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होगा, जो 17 अक्टूबर को पड़ रही है। इस दिन सूर्य कन्या राशि में चंद्रमा तुला राशि में विराजमान रहेंगे। नवरात्रि के प्रथम दिन घटस्थापना का शुभ मुहूर्त प्रातः छह बजकर 23 मिनट से प्रातः 10 बजकर 12 मिनट तक है।



नामांकन के लिये 16 अक्टूबर आखिरी दिन

ग्वालियर जिले में गुरूवार को 8 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन अब तक 23 उम्मीदवारों ने नामजदगी दर्ज कराई "विधानसभा 

ग्वालियर |ग्वालियर जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में गुरूवार को 23 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर से 3 उम्मीदवार, 16-ग्वालियर पूर्व से 2 एवं 19-डबरा (अजा.) से 3 प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए। अभी तक जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 23 उम्मीदवारों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत अब नामजदगी के लिये 16 अक्टूबर आखिरी दिन है।
चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अब 16 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 17 अक्टूबर को होगी और 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को एवं मतगणना 10 नवम्बर को होगी।
गुरूवार को इन्होने दाखिल किए नाम-निर्देशन पत्र
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर – रोशन बेग समाजवादी पार्टी, चीना पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) एवं जितेन्द्र त्रिपाठी निर्दलीय।
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व – सुनील कुमार शर्मा सपाक्स पार्टी व नरेश चन्द्र शर्मा निर्दलीय।
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) – श्रीमती इमरती देवी भारतीय जनता पार्टी, सुश्री प्रभा गाँधी इंडियन नेशनल कांग्रेस व रणवीर सिंह परिहार इंडियन नेशनल कांग्रेस। 


गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

इस साल पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

 इस साल कड़ाके की पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने इसकी वजह भी बताई है और कहा कि इस साल ला नीना की स्थिति के कारण कड़ाके की सर्दी के हालात बने हैं। मौसम विभाग ने कहा कि यदि शीत लहर की स्थिति के लिए बड़ी वजहों पर गौर करें तो साफ़ होता है कि अल नीनो और ला नीना बड़ी भूमिका निभाते हैं। चूंकि इस साल ला नीना की स्थिति कमजोर है, इसलिए इस साल ज्यादा सर्दी पड़ेगी।


क्या है अल नीनो और ला नीना


क्या है अल नीनो और ला नीना एक समुद्री प्रक्रिया है। ला नीना के तहत समुद्र में पानी ठंडा होना शुरू हो जाता है। समुद्री पानी पहले से ठंडा होता है लेकिन इसके कारण उसमें ठडक बढ़ती है और इसका सीधा असर हवाओं पर पड़ता है। जबकि अल नीनो में इसके विपरीत होता है। अल नीनो में समुद्री पानी गरम होता है और उसके प्रभाव से गर्म हवाएं चलती हैं। दोनों ही क्रियाओं का असर सधेतौर पर भारत की सर्दी और मानसून पर पड़ता है।


 


 


अब महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई इलाकों में देर रात से बारिश का दौर शुरु


मुंबई। अब महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई इलाकों में देर रात से बारिश का दौर शुरु हो गया है। मौसम विभाग ने उत्तरी कोंकण के साथ मुंबई और ठाणे में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। रात को हुई तेज बारिश के कारण मुंबई के कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया है, सायन पुलिस स्टेशन और किम्स सर्कल के पास सड़कें पनी से लबालब हो गई हैं।


गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी भारी बारिश आफत बनकर वरस रही है।शुरु हुई भारी  बारिश ने मुंबईवासियों की मुसीबत बढ़ा दी है। कोलाबा में अब तक 85 मिलीमीटर और सांताक्रूज में अब तक 66 मिमी बारिश हो चुकी है।


मौसम विभाग ने राज्य में अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है। मुंबई, ठाणे, पालघर में रोलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।


 


दो साल से फरार 10 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD News 24 टीकमगढ़



टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा योगेंद्र सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे। अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के अंतर्गत थाना-जतारा के अपराध क्रमांक- 163/18 धारा 302,34 ता.हि वर्ष 2018 से फरार चल रहे आरोपी-डब्बू उर्फ मनोज राय पिता जयराम राय उम्र-34 वर्ष निवासी-ग्राम-टानगा थाना जतारा जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक  टीकमगढ़ द्वारा 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जिसे गुरुवार को बैरवार तिगैला जतारा से जतारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक हिमांशु चौबे ,उप निरीक्षक रवि सिंह कुशवाह, सउनि प्रदीप तिवारी ,आरक्षक बालकिशन श्रीवास ,भूपेंद्र सिंह ,तेज सिंह सोलंकी ,धीरेंद्र यादव ,जितेंद्र की सराहनीय भूमिका रही l 


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 18 अक्टूबर को डबरा आयेंगे,कांग्रेस करेगी जोरदार स्वागत

ग्वालियर। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री  कमलनाथ के 18 अक्टूबर को डबरा विधानसभा के दौरे की तैयारियों को लेकर विगत दिनांे वरिष्ठ कंाग्रेसजनांे की बैठक डबरा में ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अषोक सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में डबरा विधानसभा चुनाव में जनसंम्पर्क प्रचार एवं अन्य गतिविधियों का जायजा लिया गया। डबरा में ऐतिहासिक स्वागत करने की तैयारी की गई है । 
बैठक में पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला, भगवान सिंह यादव, डबरा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ, पूर्व सांसद रामसेवक बाबूजी, ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष अषोक सिंह, राम सिंह चैहान, डबरा के प्रभारी सुल्तान राजे, कोमल साहू, घनष्याम भार्गव, चिंटू पटेल, कैलाष सराउ आदि ने कमलनाथ की डबरा की प्रस्तावित यात्रा की तैयारी कार्यक्रम स्थल पर भव्य स्वागत पर चर्चा की। डबरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनो को अभी से ही अपने-अपने क्षेत्रो में अपने-अपने गांव में  कमलनाथ जी का यात्रा का प्रचार प्रसार किए जाने का निर्णय लिया। 


सड़क पर उत्पात मचाकर हंगामा करने वाले 4 बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस


ग्वालियर।  नशा कर सड़क पर जहां उत्पात मचाकर लोगों के दिलों में दहशत फैलाई थी वहीं पुलिस ने गुरुवार उन गुंडों का जुलूस निकाला है। जिन ठेलो, दुकानदारों पर वह रौब झाड़ते थे वह उन पर हंस रहे थे।
7 दिन पहले सड़क पर उत्पात मचाकर हंगामा करने वाले सिरफिर 4 बदमाशों को बुधवार दोपहर पुलिस ने हाइवे से गिरफ्तार किया था। गुरुवार दोपहर इनको इंदरगंज थानाक्षेत्र के ऊंट पुल से लेकर छप्परवाला पुल व नदीगेट तक पैदल ले जाकर उस दिन की पूरी घटना का मुआयना किया। इस दौरान लोग ने उनकी हंसी उड़ाते नजर आए।
इंदरगंज थाना पुलिस ने 7 दिन पहले नशे में सड़क पर उत्पात मचाने वाले 4 सिरफिरे गुंडे जीतू वाल्मीकि निवासी गैंडेवाली सड़क सरकारी मल्टी, रिंकू गोहर निवासी शील नगर, विकास राजावज निवासी गुढ़ा गुढ़ी का नाका, दलवीर कमरिया निवासी घासमंडी को बुधवार दोपहर हाइवे से गिरफ्तार किया था।
जबकि गिरोह के दो सदस्य हेमंत प्रजापति व रोहित तमर अभी फरार हैं। गुरुवार को कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस इनको पैदल लेकर वहां-वहां पहुंची जहां इन्होंने उत्पात मचाया था। इसका एक ही मकसद था जिस इलाके में उन्होंने दहशत फैलाई थी वहां उनके यह झुके हुए सिर दिखाकर बताया जा सके कि हर दहशत का यह अंजाम होता है।


 


 उज्जैन में विषैले पदार्थ के सेवन से हुई मौतों की होगी एसआईटी से जांच-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


भोपाल l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन में कुछ व्यक्तियों की संदिग्ध मृत्यु और उसकी परिस्थितियों के संबंध में आज प्रात: निवास पर विशेष बैठक बुलाकर वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए निर्देश दिए हैं कि ऐसे पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे व्यक्तियों का नेटवर्क तोड़ा जाए। इस घटना की विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) द्वारा जांच हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अन्य कई स्थानों पर यदि ऐसी वस्तुएं बेची जा रही हैं, पुलिस बल इसका पता लगाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अपर मुख्य सचिव गृह इस मामले में समन्वय कर प्रारंभिक जांच के आधार पर प्रतिवेदन दें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा ऐसे विषैले नशीले पदार्थ बेचने वाले समाज के दुश्मन है। इन्हें कड़ी सजा मिले। ऐसे लोगों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने का कार्य किया जाए। जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, वे काफी निर्धन भी हैं। संभवत: कई दिन से वे इस तरह का नशा कर रहे होंगे। ऐसे नशीले पदार्थ बेचने वालों का नेटवर्क ध्वस्त किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि न सिर्फ उज्जैन बल्कि पूरे प्रदेश में इस तरह के मामलों पर नजर रखी जाए। जहां कहीं भी ऐसे मिलावटी और जहरीले पदार्थों का विक्रय होने की आशंका हो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।


बालिकाओं और महिलाओं के विरुद्ध अपराध सहन नहीं होंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में एक बालिका के विरुद्ध हुए अपराध के संबंध में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बालिकाओं और महिलाओं के विरुद्ध अपराध किसी भी स्थिति में सहन नहीं किए जाएंगे। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधिक तत्वों के लिए सरकार कठोरतम कार्यवाही करेगी। पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने जानकारी दी कि इस घटना के तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। करीब दो माह पूर्व की घटना की पृष्ठभूमि में पबजी जैसे खेल हैं जो प्रतिबंधित किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समाज में बालिकाओं और महिलाओं के विरुद्ध घटनाओं के संबंध में कार्यवाही न करने वाले दोषी व्यक्ति भी दंडित किए जाएं।
बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाडे उपस्थित थे।


16 अक्टूबर 2020 का राशिफल

 मेष राशि –
आज आपका दिन अच्छा रहेगा इस समय लाभदायक ग्रह स्थितियां बनी हुई है आलस्य छोड़कर पूरी ऊर्जा व आत्मविश्वास से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहे समय आपके लिए नई उपलब्धियां बना रहा है आय के स्रोत भी बढ़ेंगे जिससे आर्थिक स्थिति और अधिक बेहतर होगी l


 वृष राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपका पारिवारिक तथा व्यवसायिक गतिविधियों में संतुलन बनाकर रखना परिवारिक सदस्यों को तनावमुक्त रखेगा इस समय आर्थिक लाभ की महत्वपूर्ण संभावनाएं बन रही है इसलिए पूरी शिद्दत के साथ अपने कार्यों में मेहनत करें l


 मिथुन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा अचानक ही किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी मुलाकात आर्थिक दृष्टि से लाभदायक भी साबित होगी आपका विवेक व चतुराई से काम लेना आपकी उन्नति में सहायक रहेगा विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होने से उन्हें राहत मिलेगी l


कर्क राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा पिछले कुछ समय से चल रही उबाऊ दिनचर्या की वजह से आज आप आराम और शांतिपूर्वक तरीके से दिन व्यतीत करने के मूड में रहेंगे मानसिक शांति के लिए किसी धार्मिक स्थल में जाने का भी प्रोग्राम बन सकता है आर्थिक स्थितियां उत्तम बनी रहेंगी l


 सिंह राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा मानसिक सुख व शांति की प्राप्ति के लिए किसी नजदीकी एकांत स्थान या धार्मिक स्थल पर अवश्य जाएं जिससे दोबारा से आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे युवा वर्ग को अपने कार्य में सफलता मिलने से तनाव दूर होगा अपने कार्यों में किसी प्रकार का व्यवधान आने पर नजदीकी मित्रों की सलाह अवश्य लें इससे कोई ना कोई हल अवश्य मिलेगा l


 कन्या राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आपको अपनी कार्य कुशलता द्वारा उम्मीद से ज्यादा लाभ प्राप्त होगा बहुत अधिक व्यस्तता के बावजूद भी आप अपने परिवार व सगे संबंधियों के लिए समय निकालेंगे तथा मनोरंजन व दोस्तों के साथ मेल मिलाप में भी समय व्यतीत होगा l


तुला राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज आराम करने के मूड में रहेंगे तथा हास परिहास और मनोरंजन में भी समय व्यतीत होगा। प्रॉपर्टी संबंधी किसी काम को लेकर किसी नजदीकी यात्रा का प्लान बनेगा घर के कई अटके हुए काम पूरे करने में भी आपका विशेष योगदान रहेगा l


वृश्चिक राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा घर में धार्मिक कृत्य संबंधी कोई कार्य संपन्न हो सकता है इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा व्याप्त रहेगी घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह अवश्य लें तथा उनका मान सम्मान व आदर भी बनाए रखें उनकी शुभकामनाएं आपके भाग्य में वृद्धि करेंगी l


 धनु राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा दूसरों से उम्मीद करने की अपेक्षा अपनी मेहनत और कार्य क्षमता पर विश्वास रखें आपको निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी घर के वरिष्ठ व्यक्तियों के मान सम्मान व सेवा में किसी प्रकार की कमीं ना आने दें आज अचानक से ही आपकी कोई कार्य सिद्धि हो सकती है l


मकर राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा स्वयं को तनावमुक्त महसूस करने के लिए कुछ समय बागवानी करने तथा प्रकृति के निकट व्यतीत करें इससे आपको नई ऊर्जा और स्फूर्ति की अनुभूति होगी कलात्मक तथा रचनात्मक कार्यों संबंधी अपनी रुचियो को जागृत करने का उचित समय है l


कुम्भ राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आपका ईश्वरीय सत्ता पर विश्वास रखना तथा बड़े बुजुर्गों के प्रति सेवा भाव आपके मनोबल व आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा इस समय ग्रह स्थितियां आपके भाग्योदय का निर्माण कर रही हैं इन्हें महसूस करें और प्राप्त अवसरों का भरपूर उपयोग करें l


मीन राशि –


आज आपका दिन अच्छा रहेगा आज किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने में घर के सदस्यों का सहयोग अवश्य लें उनकी सलाह आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगी तथा आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा तथा समय खुशनुमा व मनोरंजन पूर्ण व्यतीत होगा


राशन विक्रेता के परिवार को जान-माल का खतरा, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD News 24


जांच के नाम पर एक माह से किया जा रहा गुमराह
टीकमगढ़।  वार्ड नंबर 23 राशन दुकान पर कार्य करने वाले मजदूरों एवं वितरक के साथ गाली गलौज करने वालों के हौसले कार्रवाई न होने से बुलंद बने हुये हैं। दहशतजदा राशन वितरक वार्ड नंबर 23 मकबूल खां पुत्र मुहम्मद खां निवासी मामौन दरवाजा ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये आवेदन में बताया कि वह 9 सितम्बर को राशन दुकान पर रोज की तरह राशन वितरण कर रहा था। इसी बीच करीब 11.30 बजे के लगभग कलीम खान का पुत्र इरफान खां उर्फ टिक्की ने सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुये दुकान में प्रवेश किया और राशन वितरण करने के लिये बोला। जब उससे कतार में आने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिये बोला, तो वह भड़क उठा। राशन विक्रेता  ने बताया कि इतना ही नहीं आरोपी टिक्की उर्फ इरफान ने दुकान की बोरियां तितर-बितर कर डाली। जब मना किया तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी दी और लात-घंूसों से मारपीट कर  दी। इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। आरोपी का भाई  संगीन अपराधों में लिप्त होने के कारण उसके हौसले बुलंद हैं। घटना को एक माह होने के बाद भी पुलिस आरोपी पर हाथ डालने से बच रही है, जिससे वह बेखौफ है।  फरियादी के परिजनों में घटना के बाद से भय बना हुआ है। उन्होंने कहा है कि यदि इस बीच में किसी तरह की बड़ी वारदात होती है, तो इसके  लिये पुलिस प्रशासन और आरोपी के परिजनों को जिम्मेदार माना जाए।


 


 


15 अक्टूबर 2020,गुरुवार का पंचांग

तिथि / संवत :-
द्वि.आश्विनी कृष्ण(अधिक) पक्ष त्रियोदशी तिथि 08:33बजे  तक पश्चात चतुर्दर्शी  तिथि विक्रम संवत2077,वीरनिर्वाण संवत 2546
शाके 1942,हिजरीसन1442, रवि दक्षिणायन,शरद ऋतु। 
*🌞सूर्योदय कालीन ग्रह विचार :--* सूर्य-कन्या ,चन्द्र-कन्या, मंगल-मीन, बुध- तुला, गुरु- धनु, शुक्र-सिंह, शनि-मकर,राहू-बृष,केतु-बृश्चिक, प्लूटो-धनु,नेप्च्यून-कुंभ,युरेनस-मेष
*🌞सूर्योदय कालीन नक्षत्र :-*
उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र 17:57रात तक  पश्चात हस्त  ब्रह्म योग तथा वणिज करण।
*🌞चोघडिया, दिन*
06:18 - 07:45तक लाभ
07:45 - 09:12तक अमृत
09:12 - 10:39तक काल
10:39 - 12:06तकशुभ
12:06 - 13:33तक रोग
13:33 - 15:00तक उद्वेग
15:00 - 16:27तक चंचल
16:27 - 17:54तक लाभ
*🙋🏻‍♂️आज जन्मे बच्चों के नाम व राशि*
समय- नक्षत्र -चरण- पाया राशि- अक्षर
07:21उत्तराफाल्गुनी-2-चाँदी-कन्या-टो
12:40तक उत्तराफाल्गुनी-3-चाँदी-कन्या-पा
17:57तक उत्तराफाल्गुनी-4-चाँदी-कन्या-पी
23:13तक हस्त-1-चाँदी-कन्या-पू
4:28राततक हस्त-2-चाँदी-कन्या-ष
*🌻त्योहार*:- मास शिवरात्रि *मुहूर्त*:- कोई नही
*👉🏻पंचक*:- पंचक,गण्डमूल नही भद्रा 08:33 बजे से 18:45 बजे तक।
*🔥अग्निवास*:- पाताल/पृथ्वी पर 08:33 से
*दिशाशूल:-* दक्षिण में
*राहूकाल:-*   13:33बजे से 14:59बजे तक।
*खरीदारी के लिए शुभ समय :-* 16:27बजे से 17:54 बजे तक।
*ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन*
मो. 9425187186


बनेगी तीन रसोई :गरीबों के लिए 10 रूपए में भरपेट खाना 

ग्वालियर l दीनदयाल रसोई योजना की तर्ज पर शहर में जल्द ही तीन और रसोई बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए निगमायुक्त ने अधिकारियों को स्थान चिन्हित करने के निर्देश भी दिए है। बनने वाली इन रसोईयों में 10 रूपए में भरपेट खाना खिलाया जाएगा। निगमायुक्त ने बताया कि जयारोग्य परिसर, इंटक मैदान, महाराज बाड़े के साथ-साथ मुरार में रसोई बनाने की योजना है।


जिले में कोरोना का उतार शुरू, रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब पहुंचा

 ग्वालियर l सितंबर में कोरोना के पीक पर पहुंचने के बाद अब फिर इसका उतार शुरू हो गया है। नए संक्रमितों की संख्या कम होने के साथ एक बार फिर रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब पहुंच गया है। इससे पहले अगस्त में जिले का रिकवरी रेट 60 प्रतिशत था।


जिले के लिए अच्छी  खबर यह है कि संक्रमित मरीजों का ग्राफ भी नीचे आ रहा है। जानकार इसे कोरोना के सेकंड पीक खत्म होने के बाद की स्थिति मान रहे हैं। अब संक्रमण का प्रभाव फिलहाल नीचे की तरफ जा रहा है, जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या में और कमी आएगी। उम्मीद की जा रही है कि यदि कोरोना संक्रमण की चाल इसी तरह धीमी होती गई तो तीन से चार सप्ताह में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 तक आ जाएगी।


भाजपा ने जारी की तीसरे चरण की सूची

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की अंतिम सूची बुधवार को जारी की। भाजपा की इस सूची में तीसरे चरण के 35 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर मुहर लगाई है।


पार्टी इससे पहले 75 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। राजग में सीटों के बंटवारे के तहत 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा को 121 सीटें मिली हैं। इसमें से 110 सीटों पर खुद चुनाव लड़ रही है और अपने कोटे की 11 सीटें वीआईपी को दी हैं।


दतिया पुलिस अधीक्षक को हटाया,गुरुकरण सिंह पदस्थ 

भोपाल l चुनाव आयोग के निर्देश पर बुधवार देर रात गृह विभाग ने दतिया के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ को हटा दिया है। इसके पहले मंगलवार को चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य सरकार ने दतिया के कलेक्टर संजय कुमार को हटाकर बी विजय दत्ता को पदस्थ किया था। राठौड़ के स्थान पर भोपाल में साइबर सेल में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर पदस्थ गुरुकरण सिंह को पदस्थ किया है।


दरअसल कुछ दिन पहले दतिया के भांडेर में चुनावी रैली में कोरोना की गाइडलाइन का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत कांग्रेसी नेताओं पर आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया था। जबकि अन्य दलों के नेताओं की सभा में गाइडलाइन का पालन नहीं करने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इसे लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।


बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

ग्वालियर जिले में बुधवार को 11 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

अब तक 15 उम्मीदवारों ने नामजदगी दर्ज कराई, नामांकन के लिये अब केवल दो दिन शेष
ग्वालियर |  ग्वालियर जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को 11 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर से एक उम्मीदवार, 16-ग्वालियर पूर्व एवं 19-डबरा (अजा.) से 5 – 5 प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए। अभी तक जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 15 उम्मीदवारों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत अब नामजदगी के लिये केवल दो दिन शेष बचे हैं।
चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अब 15 व 16 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 17 अक्टूबर को होगी और 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को एवं मतगणना 10 नवम्बर को होगी।
बुधवार को इन्होने दाखिल किए नाम-निर्देशन पत्र
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर –  सुनील शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस।
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व – मुन्नालाल गोयल भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती शोभा सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस व महेश बघेल ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किए। इनके अलावा पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से हेमन्त राम पुरे एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पोप सिंह ने पर्चे भरे हैं।
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) –  सुरेश राजे इंडियन नेशनल कांग्रेस, संतोष गौड़ बहुजन समाज पार्टी, अवतार सिंह राष्ट्रीय रक्षक मोर्चा, आकाश धानुक निर्दलीय व  धमेन्द्र सिंह निर्दलीय।


 नवरात्र में खुले रहेंगे प्रदेश के सभी मंदिर


मंदिर प्रांगण ,हॉल में एकत्रित नहीं हो सकेंगे 200 से अधिक व्यक्ति
मुख्यमंत्री  चौहान ने कोरोना के मद्देनजर सावधानियां बरतने की जनता से की अपील 
भोपाल l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नवरात्र के दौरान प्रदेश के सभी देवी मंदिर खुले रहेंगे तथा श्रद्धालुजन आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे। परन्तु कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि यथासंभव घर पर ही माता की पूजा-अर्चना करें तथा मंदिरों में भीड़ एकत्रित न हो। साथ ही उन्होंने जनता से कहा है कि वह अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखने, हाथ सैनेटाइज करने आदि सभी सावधानियों का पालन करे। थोड़ी सी असावधानी कोरोना संक्रमण का कारण बन सकती है।
200 से अधिक व्यक्ति एकत्रित न हों
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि मंदिर प्रांगण अथवा हॉल कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक समय में वहां 200 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होने चाहिएं। छोटे स्थानों पर उतने ही व्यक्ति एक बार में एकत्रित हों जिससे एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनी रहे।
लाइन में एक-दूसरे के बीच हो पर्याप्त अंतर
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंदिरों में दर्शन के लिए लगने वाली लाइनों में एक-दूसरे श्रद्धालु के बीच पर्याप्त अंतर हो, यह मंदिर प्रबंध समितियाँ तथा व्यवस्थापक सुनिश्चित करें।
दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जा सकेंगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नवरात्र पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जा सकेंगी तथा स्थापित की जाने वाली प्रतिमाओं पर 6 फीट ऊँचाई का प्रतिबंध नहीं है। परन्तु प्रतिमाएं स्थापित किए जाने तथा झांकियां बनाए जाने में इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि उनके दर्शन श्रद्धालुओं को सुगमता से बिना रूके हो जाएं, जिससे कहीं भी भीड़ एकत्रित न हो। गुफा या इस प्रकार की झांकी न बनाई जाए, जिसके दर्शन में श्रद्धालु को सकरे रास्ते से अथवा झुककर जाना पड़े, अधिक समय लगे अथवा एक स्थान पर रूकना पड़े।
नहीं होंगे चल समारोह
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि नवरात्र पर किसी भी प्रकार के चल समारोह नहीं होंगे। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए आयोजन समिति के अधिकतम 10 व्यक्ति निर्धारित विसर्जन स्थलों पर जा सकेंगे। विसर्जन में भी पूरी सावधानियों एवं तत्संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।
दशहरे पर हो सकेगा रावण दहन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दशहरे के अवसर पर रावण दहन किया जा सकेगा तथा रामलीलाएं भी हो सकेंगी। परन्तु कोरोना संक्रमण के मद्देनजर एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी रखने, मास्क लगाने आदि की सावधानियां अनिवार्य रूप से बरतनी होंगी।


Featured Post

अमेरिका में रह रहे भारतीयों पर गाज, भारत से डाक सेवा बंद

  अगर आपके परिवार का कोई सदस्य अमेरिका में रहता है तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त, 2025 से अमेरिका के लिए ज्याद...